यदि,

आप IAS/PCS बनना चाहते हैं - लेकिन

  1. आपको अभी तक बेसिक तैयारी भी नहीं है,
  2. आपकी सीखने/याद करने की प्रक्रिया धीमी है,
  3. कई कोचिंग/यूट्यूब देखने के बाद भी तैयारी कैसे शुरू करनी है क्या और कैसे पढ़ना है, नहीं समझ पा रहे।
और फिर भी आपके मन में सिविल सेवक (IAS/PCS) बनने की जिद और उम्मीद है तो आपके सपने को साकार करने में हम आपकी मदद कर सकते हैं ।

Step 1

शुरुआत किस स्तर से होगी?

आपसे संपर्क करने के बाद हमारा विशेषज्ञ सीधे आपसे बातचीत करेगा और आपको कुछ प्रश्नों की सूची देगा। आपके उत्तरों के आधार पर यह निर्धारित किया जाएगा कि आपकी तैयारी किस स्तर से शुरू करवाई जाए।

Step 2

प्रारंभिक अध्ययन एवं मूल्यांकन

एक सप्ताह तक वीडियो क्लासेस और स्टडी मटेरियल दिए जाएंगे। इन क्लासेस से आप किस स्पीड से सीख पा रहे हैं और आपको किस प्रकार की समस्याएँ आ रही हैं, इस पर आपसे विस्तृत चर्चा की जाएगी। इसी आधार पर आपके लिए आगे का प्लान सेट किया जाएगा।

Step 3

45 साल का प्रश्न अभ्यास

सिलेबस कंप्लीट करवाने के दौरान आपको प्रीलिम्स और मेन्स के लिए पिछले 45 सालों के प्रश्नों का विस्तृत अभ्यास ताकि आपकी तैयारी अन्य छात्रों से बेहतर हो सके

Step 4

मूल्यांकन आधारित प्रैक्टिस

सिलेबस कंप्लीट कवर करने के पश्चात रेगुलर तैयारी करने वाले छात्रों (जो कि पिछले सालों में मेन्स और इंटरव्यू दे चुके हैं उन छात्रों के साथ परीक्षा देने का आपका प्रीलिम्स और मेन्स का अभ्यास करवाया जाएगा, ताकि आप स्वयं का मूल्यांकन कर सकें और यह जान सके की अन्य तैयारी करने वाले छात्रों की तुलना में आपकी तैयारी कैसी है।

Step 5

परीक्षा पूर्व विशेष मार्गदर्शन

अब आप परीक्षा में बैठने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, परीक्षा के प्रत्येक चरण से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए जाएंगे ताकि अंतिम रूप से आपका चयन सुनिश्चित किया जा सके इस निर्धारित तरीके से तैयारी करके आपका चयन सत्य प्रतिशत होना तय है।

Final stage

चरणबद्ध तैयारी से पक्का चयन

यदि आप मेंटरशिप देने वाले ट्रेनर की ट्रेनिंग को सही ढंग से फॉलो करते हैं तो आगामी सिविल सेवा की परीक्षा (UPSC और राज्य सिविल सेवा) में आपका चयन हर हाल में होगा बशर्ते आपको ऊपर लिखे सभी चरणों को पूर्णतया ईमानदारी के साथ में फॉलो करना होगा।

इस बैच की मुख्य विशेषताएं

  1. प्रत्येक विषय की एकदम बेसिक (ABC) से शुरुआत।
  2. प्रत्येक बैच में अधिकतम 10 15 स्टूडेंट्स ताकि आप अपने डाउट्स क्लास में ही क्लियर कर सकें।
  3. क्लास 6 से 12 तक की पुरानी NCERT कवरेज (लगभग 6000 प्रश्न)
  4. IAS परीक्षा के पिछले 45 वर्षों के प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के प्रश्नों का विस्तृत समाधान (लगभग 10000 प्रश्न)
  5. सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए 10000 से अधिक संभावित प्रश्नों का अभ्यास ( मॉक टेस्ट सीरीज टॉपिकवाइज और फुल लेंथ टेस्ट).
  6. सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए 3000 से अधिक संभावित प्रश्नों का अभ्यास ( मॉक टेस्ट सीरीज टॉपिकवाइज और फुल लेंथ टेस्ट)
  7. मेन्स के लिए बिल्कुल शून्य से उत्तर लेखन सिखाया जाएगा।
  8. IAS परीक्षा हेतु ऑप्शनल विषय के लिए अलग से विशेष रणनीति मेंटरशिप और गाइडेंस दिया जाएगा।
  9. CSAT के लिए डेडीकेटेड मेंटरशिप और समर्पित गाइडेंस।
  10. IAS मेंस परीक्षा के लिए कंपलसरी लैंग्वेज पेपर ( सामान्यतया हिन्दी ) और इंग्लिश के लिए क्लासेज और मेंटरशिप।
  11. इस बैच में में 18 बुकलेट सामान्य अध्ययन की और 18 बुकलेट PYQ (मेन्स) की और ऑनलाइन टेस्ट पोर्टल का एक्सेस भी दिया जाएगा ।

हमारे मेंटर से सही सलाह के लिए दिए गए फॉर्म को भरिए।

यह एक सम्पूर्ण बैच है जिसका स्टडी मटीरीअल कवर करने के पश्चात आपको कोई अन्य पाठ्य सामग्री की सहायता नहीं लेनी पड़ेगी एवं आपको टेस्ट सीरीज (प्री+मेंस) के सभी लेवल (आसान,मध्यम,कठिन, बहुत कठिन) का अभ्यास करवाया जाएगा ताकि आप अपनी सफलता को लेकर निश्चिंत रहें । अर्थात सिवल सेवक बनने की दिशा में यह पोर्टल आपके लिए वन स्टॉप सोल्यूशन है।